Bihar Accident : Bhagalpur में ट्रक और बस की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-05-19 1,043

Nine laborers died in a tragic accident on Tuesday morning in Bhagalpur, Bihar. Many workers have also been injured in a truck and bus accident in Naugachia area.Workers' homecoming continues in the midst of a lockdown in the country amid the Corona crisis. Due to lack of train and bus, the workers are walking towards their house on foot. Along with this, the laborers are going towards their house in trucks and other vehicles. In the midst of all this, the era of accidents continues. In the same sequence, a truck full of laborers coming from Bhagalpur in Bihar fell victim to an accident in Naugachia.

बिहार के भागलपुर में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में नौ मजदूरों की मौत हो गई। नौगच्छिया इलाके में ट्रक और बस के बीच हुई दुर्घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। कोरोना संकट के बीच देश में जारी लॉकडाउन के बीच मजदूरों की घर वापसी का दौर जारी है। ट्रेन और बस न मिलने से मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे हैं। इसके साथ ही मजदूर ट्रकों और अन्य गाड़ियों में भर-भरकर अपने घर की ओर जा रहे हैं। इन सब के बीच हादसों का दौर जारी है। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर से आ रहा मजदूरों से भरा ट्रक नौगच्छिया में हादसे की शिकार हो गया।

#Lockdown4 #Bihar #Bhagalpur

Videos similaires